Politalks.News/Uttarpradesh. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव (UttarPradesh Assembly election) से पहले सपा (SP) और प्रसपा (PSP) एक साथ आने की घोषणा कर चुके हैं. आगामी चुनाव के लिए चाचा भतीजे की जोड़ी तैयार है. हालांकि गठबंधन के साथ ही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी एक प्रमुख शिवपाल यादव (Shivpaal yadav) ने अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) को मुख्यमंत्री मान लिया है. एक मीडिया एजेंसी से हुई ख़ास बातचीत में शिवपाल यादव ने कई बड़े खुलासे किये. शिवपाल ने बताया की आखिर उन्होंने किसके कहने पर सपा के साथ हाथ मिलाया और आगामी चुनाव में उनकी पार्टी की क्या रणनीति रहेगी इस पर भी खुल कर बात की.
आगामी चुनाव से पहले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया प्रमुख शिवपाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ‘वह जसवंत नगर से ही चुनाव लड़ेंगे.’ हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि, ‘कौन किस सीट से चुनाव लड़ेगा ये हमारी पार्टी के संसदीय बोर्ड में ही तय होगा. इसके लिए हम सपा से भी बात करेंगे, क्योंकि हमें यहां से मिलकर चुनाव लड़ना है. वहीं आगामी चुनाव में उनकी पार्टी किस चुनाव चिन्ह के साथ आगे बढ़ेगी इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘अगर चुनाव आयोग उन्हें आगामी चुनाव के लिए चाबी चुनाव चिन्ह दे देता है तो वह उसी पर चुनाव लड़ेंगे वर्ना साइकिल के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने के लिए अखिलेश यादव से बात की जाएगी.’
यह भी पढ़े: पिछली सरकारों में आता कोरोना तो इलाज के अभाव में मर रही होती जनता- CM योगी का सपा पर वार
हालांकि आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया का चुनाव चिह्न हरियाणा की जननायक जनता पार्टी को जारी कर दिया है. चाबी चुनाव चिह्न न मिलने से शिवपाल सिंह यादव को करारा झटका लगता दिख रहा है. हालांकि उन्होंने ये पहले ही साफ़ कर दिया था कि चाबी चुनाव चिन्ह ना मिलने पर वह साइकिल के सिम्बल पर चुनाव लड़ेंगे.
आगामी चुनाव में पार्टी की रणनीति को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि, ‘हमने समाजवादी पार्टी में 40 साल तक काम किया है और इस दौरान हम प्रदेश अध्यक्ष भी रहे. हमे कोई मजा थोड़े आ रहा था नई पार्टी बनाने में. हमने तो मजबूरी में पार्टी बनाई. लेकिन अब नेताजी जी ने कहा कि मिलकर चुनाव लड़ो तो हम दोनों चाचा भतीजे साथ आ गए.’ शिवपाल यादव ने आगे कहा कि, ‘हमने अखिलेश का बचपन से ख्याल रखा, हमने और मेरी पत्नी ने उनका हॉस्टल में ख्याल रखा है. अब प्रदेश की जनता की राय थी कि अब हमें एक होना चाहिए. इसलिए हमने एक साथ गठबंधन किया है.’
यह भी पढ़े: TMC को बड़ा झटका, 5 नेताओं ने छोड़ा दामन साधा PK पर निशाना- पार्टी कर रही है गोवा को विभाजित
इस दौरान शिवपाल यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. शिवपाल यादव ने कहा कि, ‘प्रदेश की योगी सरकार के राज में भ्रष्टाचार पनप चुका है और चरम पर है. बीजेपी वाले कहते हैं कि यूपी से गुंडे बाहर चले गए, अब कह रहे हैं हमारी रैली में गुंडे आ रहे हैं. आप पहले ये तो निर्धारित करें की गुंडा है कौन? आप जनता को गुंडा कह रहे हैं, मेरी नजर में केशव प्रसाद मौर्या को तो तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे देना चाहिए. समाजवादी पार्टी ने कभी गुंडों को पनाह नहीं दिया है और न बाहूबली को टिकट देंगे, लेकिन बीजेपी सरकार झूठे मुकदमें लगा रही है.’
वहीं बाहुबली नेता आजम खान की गिरफ्तारी को लेकर पूछे गए सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि, ‘भाजपा सरकार ने आजम भाई पर झुठे मुकदमें लाद दिए. इनको नेताओं के खिलाफ सही बात बता दो तो ये लोग मुकदमा कर देते हैं. अयोध्या में जमीन घोटाले के बाद इनकी सरकार और बीजेपी नेताओं पर जमीन खरीद-फरोख्त के आरोप लग रहा है, इनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए.’ वहीं एमवाई समीकरण को लेकर पूछे गए सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि, ‘अगर समाजवाद लाना है तो हमारी पार्टी को सत्ता में लाना होगा. हमारी पार्टी किसी एक की नहीं है वह तो सभी वर्गों के लिए काम करती है. हम पर गलत आरोप लगते हैं कि हम केवल यादव और मुस्लिम के लिए काम करते हैं. आजादी की लडाई में यादव भी थे, मुस्लिम भी थे और सब वर्ग थे.’
यह भी पढ़े: BJP-ओवैसी की दिन की क्लास होती है अलग तो रात की ट्यूशन होती है एक जगह- टिकैत का भाजपा पर बड़ा हमला
वहीं प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर शिवपाल यादव कौनसा पद लेंगे, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि, ‘मैं पहले भी बड़े-बड़े पदों पर काम कर चूका हूँ. मैं सरकार के भी कई बड़े पदो में रहा हूँ. ऐसे में सत्ता में आने के बाद मुझे क्या मिलेगा या फिर मैं क्या बनूँगा यह बाद का सवाल है. हमने पहले भी नेताजी को सीएम बनाया है. पद मिले ना मिले, हमें तो परिवर्तन लाना है. पद से बड़ा व्यक्ति होता है. ऐसी में हमारी पूरी कोशिश रहेगी की अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनें.