मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी से की अपने वादे पूरा करने की मांग: सीएम गहलोत ने लिखा पीएम नरेन्द्र मोदी को पत्र, जीएसटी को लागू करते समय राज्य सरकारों से किए गए वादों को पूरा करने की मांग की, कहा- केन्द्र सरकार जीएसटी लागू करते समय राज्यों से किए गए वादे करे पूरे, साथ ही केंद्र द्वारा लागू किए जा रहे कुछ करों का अधिकार राज्य सरकारों के लिए छोड़ने का किया आग्रह, वहीं फिर दोहराया जब टैक्स कलेक्शन अधिक होता है तो उसका लाभ केंद्र सरकार को ही मिलता है, इसलिए अर्थव्यवस्था के मेनेजमेंट की जिम्मेदारी भी है केंद्र सरकार की

Pjimage 2020 07 22t202914.472
Pjimage 2020 07 22t202914.472
Google search engine