आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में तेलुगु देशम पार्टी के चीफ एन चंद्रबाबू नायडू ने चौथी बार ली शपथ, विजयवाड़ा के केसरपल्ली आईटी पार्क में आयोजित हुआ शपथ ग्रहण समारोह, शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और बंडी संजय कुमार के साथ-साथ कई अन्य नेता हुए शामिल, चंद्रबाबू नायडू के साथ जनसेना प्रमुख और एक्टर पवन कल्याण ने उपमुख्यमंत्री पद की ली शपथ, चंद्रबाबू नायडू की सरकार में डिप्टी सीएम को मिलाकर बनाए गए हैं 23 मंत्री, टीडीपी से 19, पवन कल्याण सहित जनसेना से 3 और भाजपा से एक विधायक को मिला है मंत्री पद, वहीं एक पद रखा गया है खाली, चंद्रबाबू नायडू के बेटे और टीडीपी के महासचिव नारा लोकेश को भी बनाया गया है मंत्री, टीडीपी आंध्र प्रदेश अध्यक्ष के. अत्चन्नायडू और जनसेना पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति के अध्यक्ष नादेंडला मनोहर भी हैं कैबिनेट में शामिल, टीडीपी के मंत्रियों में 17 नए चेहरों को मिला है मौका, जनसेना पार्टी के तीन मंत्री पवन कल्याण, नादेंडला मनोहर और कंडुला दुर्गेश, जबकि बीजेपी के कोटे से सत्य कुमार यादव हैं एकमात्र मंत्री, चंद्रबाबू नायडू के मंत्रिमंडल में तीन महिलाएं को बनाया गया है मंत्री, एन मोहम्मद फारूक के रूप में एक मुस्लिम चेहरे को भी मंत्रिमंडल में किया गया है शामिल