चांदना हैं मजबूत जनप्रतिनिधि, इनका भविष्य उज्जवल है और ये बहुत आगे जाएंगे- CM गहलोत ने दिए संकेत: मंत्रिमंडल पुनर्गठन की सुगबुगाहट के बीच बूंदी से आ रही प्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बूंदी दौरा, हिंडौली के ठिकरदा में सीएम गहलोत ने प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का लिया जायजा, इस दौरान आयोजित जनसभा में सीएम गहलोत ने हिंडौली विधायक और मंत्री अशोक चांदना को लेकर दिए बड़े संकेत, सीएम ने कहा- ‘मंत्री अशोक चांदना है मजबूत जनप्रतिनिधि, इनका भविष्य बहुत उज्जवल है और ये भविष्य में जाएंगे बहुत आगे’, सीएम गहलोत ने जनसभा में की चांदना की जमकर तारीफ, सीएम ने कहा कि चांदना जी ने उपचुनाव में गाड़े हैं सफलता के झंडे, धरियावद चुनाव में जीत का पहले की कर दिया था दावा, ऐसे में अब अशोक चांदना के निकट भविष्य को लेकर लगाए जा रहे कयास, गहलोत मंत्रिमंडल के होने वाले पुनर्गठन में चांदना को मिलेगा वफादारी का ईनाम, चांदना को बनाया जाएगा किसी बड़े विभाग का कैबिनेट मंत्री, सियासी संकट के समय भी खुलकर सीएम गहलोत के साथ खड़े हुए थे चांदना

चांदना को मिलेगा वफादारी का इनाम!
चांदना को मिलेगा वफादारी का इनाम!

Leave a Reply