पूर्व गवर्नर सतमाल मलिक पर भड़के केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, बताया स्वार्थी इंसान, पुलवामा हमले और शहादत सहित अलग-अलग मुद्दों पर मोदी सरकार पर आरोपों की जड़ी लगा रहे है पूर्व गवर्नर सतपाल मलिक, पीएम मोदी का बचाव करते हुए बोले कैलाश चौधरी- जिनके पीछे स्वार्थ होता है वो लोग निश्चित तौर पर करते है ऐसी बात, जो आरोप लगाए वो बेबुनियाद, पद पर रहते हुए आप बोलते लेकिन अब पद से हटने के बाद बोलना सही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो प्रोग्राम मन की बात 100 एपिसोड प्रसारित होने पर बाड़मेर महाबार सफेद आकड़ा मंदिर में सम्मिलत हुए थे केंद्रीय मंत्री, लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी को बताया राष्ट्रभक्त, कहा- सैनिकों के लिए हमेशा समर्पित रही है आगे भी सैनिकों व आमजन के लिए सरकार समर्पित रहेगी भारतीय जनता पार्टी की सरकार.