25 सालों का रोडमैप बताकर मंच से बोले पीएम मोदी – विकास चाहिए तो डबल इंजन की सरकार ही चुननी होगी

कर्नाटक में पीएम मोदी की चुनावी रैली का दूसरा दिन, मंच से कर्नाटक के विकास में बाधा बनने के लिए कांग्रेस-जेडीएस को जमकर कोसा, पिछली केंद्र सरकारों को बताया करप्शन का काल, विकास में

pm modi in karnataka
pm modi in karnataka

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी प्रचार अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी दौरे भी शुरू हो चुके हैं. रविवार को पीएम मोदी के चुनावी दौरे का दूसरा दिन रहा जिसमें उन्होंने कांग्रेस और जेडीएस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने मंच से प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के चलते देश का विकास रुक गया था जो भाजपा के आने के बाद तेजी से हो रहा है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लोगों को राज्य के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार ही चुननी होगी.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जेडीएस और कांग्रेस को प्रदेश के विकास में सबसे बड़ी रूकावट बताया. उन्होंने कहा कि जेडीएस और कांग्रेस कर्नाटक के विकास में सबसे बड़ी बाधा हैं. उन्होंने कहा कि भले ही वे टीम बनाकर लड़ें लेकिन कर्नाटक की जनता झूठे वादों में नहीं फंसेगी और उन्हें सत्ता में आने का मौका नहीं देगी.

विकसित भारत का रोडमैप तैयार करेगा कर्नाटक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कर्नाटक का ये चुनाव सिर्फ आने वाले 5 वर्षों के लिए सिर्फ एमएलए, मंत्री या मुख्यमंत्री बनाने का चुनाव नहीं है. ये चुनाव आने वाले 25 सालों में विकसित भारत के रोडमैप की नींव को सशक्त करने का है. वहीं कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये पार्टी पुराना इंजन है जो विकास में हमेशा बाधा डालता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कुछ भी कर ले लेकिन कर्नाटक की जनता झूठे वादों में नहीं फंसेगी.

यह भी पढ़ेंः मन की बात का 100वां एपिसोडः ईश्वर रूपी जनता जनार्दन के चरणों में प्रसाद की थाल जैसा है मन की बात – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कभी भी किसानों की परवाह नहीं की, लेकिन भाजपा सरकार बीज से बाजार तक किसानों के लिए काम कर रही है. केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि के जो पैसे भेजती है. उसमें यहां की भाजपा सरकार 4 हजार रुपए और जोड़ देती है. इससे कर्नाटक के लाखों किसान परिवारों के बैंक खाते में 18 हजार करोड़ रुपए पहुंचे हैं.

2014 के बाद उज्ज्वल सितारा बना भारत

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस की पिछली केंद्र सरकारों को भी जमकर आड़े हाथ लिया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2014 से पहले करप्शन काल में कांग्रेस सरकार के कालखंड में दुनिया ने भारत से सारी उम्मीदें छोड़ दी थी. लेकिन भाजपा को दिए आपके एक वोट ने सारी स्थिति बदल दी. आज भारत की प्रतिष्ठा बुलंदी पर है. अर्थव्यवस्था की गति तेज है और दुनिया भारत को ब्राइट स्पॉट उज्ज्वल सितारा बता रही है.

बता दें कि कर्नाटक में 224 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं. 10 मई को एक चरण में कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए मतदान संपन्न होगा जबकि 13 मई को परिणामों की घोषणा की जाएगी. फिलहाल यहां बीजेपी की बोम्मई सरकार का राज है. कांग्रेस सत्ता वापसी के लिए जमकर पसीना बहा रही है, वहीं बीजेपी सरकार रिपीट करने के लिए जी तोड़ मेहनत करती नजर आ रही है. जेडीएस हमेशा की तरह किंगमेकर की भूमिका में रहेगी.

Google search engine