महिला आरक्षण बिल को लेकर लोकसभा में चल रही बहस में बोले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, संसद के विशेष सत्र में सांसद हुनमान बेनीवाल ने महिला आरक्षण बिल को लेकर अपने संबोधन में कहा- देश की आजादी में महिलाओं ने निभाई है अहम भूमिका, लेकिन उन्हें उचित सम्मान देने में कई वर्षों का करना पड़ा है इंतजार, इस बिल को लेकर सरकार की मंशा नहीं है सही, इस बिल की आड़ में सरकार दूसरे मुद्दों को जुटी है गौण करने में, अगर सरकार वास्तव में आरक्षण देना चाहती तो 9 साल नहीं करती इंतजार, मणिपुर से लेकर देशभर में महिलाओं के साथ बढें हैं अत्याचार, महिला उत्पीड़न पर संसद में एक दिन चर्चा कराने का किया अनुरोध