राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज है अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक के दौरे पर, पायलट ने आज टोंक में जनसभा को किया संबोधित, जनसभा को संबोधित करते हुए पायलट ने इशारों ही इशारों में खुद के टोंक से चुनाव लड़ने के फिर दिए संकेत, टोंक के देवली में पहुंचे सचिन पायलट ने कहा- चुनाव में हार और जीत जनता करती है तय, इसके साथ ही पायलट ने जनता से कहा- इस बार पहले से ज्यादा बड़ी जीत दिलाने की जिम्मेदारी है आपकी, अब उनके इस बयान के बाद सियासी गलियारों में शुरू हो गई चर्चा कि सचिन पायलट फिर से लड़ सकते हैं टोंक से चुनाव, इसके साथ ही पायलट ने महिला आरक्षण बिल को लेकर कहा- कांग्रेस पार्टी मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते हुए ये लेकर आई थी यह बिल, भारत सरकार ने अब इसे दी है मंजूरी, लेकिन बीजेपी ने इस पर फंसा दिया है पेंच, ये बिल 6 साल बाद किया जाएगा लागू तो अभी से एलान की क्या है जरूरत