गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के पुत्र विजय बैंसला का मनाया गया जन्मदिन, बीती शाम गुर्जरों की कर्मस्थली पीलूपुरा में केक काटकर मनाया गया जन्मदिन, जानकारी शेयर करते हुए विजय बैंसला ने लिखा- ‘आज पीलूपुरा की पावन धरती पर जन्मदिन मनाने का प्राप्त हुआ सौभाग्य, आपके प्यार दुलार और स्नेह का हूं मैं कायल, मुझे गर्व है कि मेरा जन्म गुर्जर कौम में हुआ है, जय देवधणी!,’ बता दें, इस बार के गुर्जर आंदोलन की जिम्मेदारी किरोड़ी बैंसला ने सौंप रखी है विजय बैंसला को

Img 20201103 Wa0191.jpg
Img 20201103 Wa0191.jpg

Leave a Reply