शरद पवार के घर पर हमला करने वाले 107 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, ठाकरे और फडणवीस ने की बात: एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार घर पर हमला करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने 107 लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज, महाराष्ट्र स्टेट रोड़ ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (MSRTC) के कर्मचारियों ने पवार के घर पर बोला था धावा, इस दौरान सैंकड़ों कर्मचारियों ने शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले को घेर लिया उन्हीं के घर के बाहर, यही नहीं प्रदर्शनकारियों ने शरद पवार के आवास की ओर फेंके जूते-चप्पल और सुप्रिया सुले के साथ कि बदतमीजी भी, घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 107 कर्मचारियों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज तो कुछ लोगों को किया गिरफ्तार भी, वहीं सीएम उद्धव ठाकरे ने फोन कर की शरद पवार से बात और जाना हाल चाल, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया ठाकरे ने, घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी जताया दुख