Politalks.News/Punjab. पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद एक बार फिर कांग्रेस के नेता सक्रीय हो गए हैं. पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों एक के बाद एक कई मुद्दों पर प्रदेश की आप सरकार के खिलाफ हमला बोल रहे हैं. शुक्रवार को अचानक अमृतसर के माल मंडी एरिया में पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू ने जब रेत के दामों को लेकर चर्चा की तो वो चौंक गए और जमकर प्रदेश की मान सरकार पर हमलावर हो गए. सिद्धू ने रेत की कीमतों में आये उछाल को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. सिद्धू ने कहा, ‘केजरीवाल कहते थे कि रेत से 30000 करोड़ निकालेंगे. वह गप्पे मारने में तो सुखबीर सिंह बादल से भी आगे निकल गए हैं.’ इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर भी जमकर निशाना साधा.
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में हार के बाद कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू पूरी तरह एक्टिव हो गए हैं और लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं. शुक्रवार को अमृतसर पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदेश में बढ़ते रेत माफिया को लेकर मान सरकार पर जमकर निशाना साधा. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि, ‘जो रेत एक महीने पहले तक सिर्फ 1600 रुपए सैंकड़ा थी, वही आज 3200 रुपए सैंकड़ा हो गई है, जिसका कारण है बिना प्लानिंग के काम करना. दरियाई रेत का रेट एक महीने में ही डबल हो गया है, जिससे इसकी बिक्री कम हो गई. आम आदमी पार्टी ने सत्ता पाने के लिए बड़े वायदे किए. आम आदमी पार्टी ने चुनावोंं के समय रेत माफिया पर लगाम लगाने की बात कही थी, लेकिन अब तक कुछ नहीं किया.’
यह भी पढ़े: शरद यादव मेरे गुरु- मुलाकात के बाद बोले राहुल गांधी- श्रीलंका की तरह भारत में भी सच आएगा सामने
सिद्धू ने कहा कि, ‘रेत की बढ़ती कीमतों के कारण आज आम आदमी परेशान है. सब तरफ कंस्ट्रक्शन बंद हो गई. रेत के रेट बढ़ने का कारण है, सप्लाई बंद होना. क्योंकि यह सारा सिस्टम ठेकेदारी का है. जब ठेके पर दिए गए एरिया से सप्लाई नहीं निकलेगी तो डिमांड पूरी नहीं होगी और कीमतें बढ़ेंगी ही. पहले अवैध माइनिंग होती थी, जो अब बंद है. इसलिए जब तक सप्लाई और रेट फिक्स नहीं किए जाते, तब तक कीमतें कम नहीं हो पातीं.’ सिद्धू ने पूर्ववर्ती सरकारों पर का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘पिछली सरकारों ने रेत से ज्यादा से ज्यादा 300 करोड़ कमाए हैं और उन्होंने ठेकेदारी को बंद करके सरकारी कंट्रोल लगाकर 2400 करोड़ का फायदा बताया था.
पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान ने कहा कि, ‘तेलंगाना में 300 किलोमीटर दरिया का है और यहां 1300 किलोमीटर के चार दरिया हैं, फिर भी वहां एक साल में 4700 करोड़ सरकार को जमा कराए जाते हैं और यहां 40 करोड़ दिए जाते हैं. केजरीवाल ने कहा था कि 30000 करोड़ करप्शन को वह खत्म करके हासिल करेंगे, जबकि पंजाब में 1 लाख 70 हजार करोड़ का बजट है, जिसमें से 1 लाख से ज्यादा तो फिक्स हैं, जो सैलरी देने और कर्जे मोड़ने में जाता है. ठेके बंद कर दिए तो करप्शन कहां होगा और कमीशन कहां से आएगी.’
यह भी पढ़े: पहले सरकार अधिकरियों को दे रही थी राजनीतिक नियुक्तियां, अब किए जा रहे बेहतर प्रयास- बोले पायलट
इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने आप प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर निशाना साधा. सिद्धू ने कहा कि, ‘चुनाव से पहले तो केजरीवाल ने बड़े बड़े वादे किये थे लेकिन अब उन वादों का कोई जिक्र नहीं है. अरविंद केजरीवाल गप्पे मारने में तो सुखबीर सिंह बादल से भी आगे निकल गए हैं.’ वहीं सिद्धू ने अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के हिमाचल दौरे को लेकर भी सिद्धू ने निशाना साधा. सिद्धू ने कहा कि, ‘मुझे इनकी तरह ड्रामा करना नहीं आता. पहले यह रेलगाड़ी में चढ़ कर गए थे तो फिर अब चॉपर की क्या जरूरत पड़ गई? पंजाब सरकार का चॉपर दिल्ली जाकर पार्टी सुप्रीमो को लाने के लिए नहीं है और न ही हिमाचल में चुनाव लड़ने के लिए है. पार्टी के पैसे खर्च करके निजी दौरे करने चाहिएं. पंजाब के लोगो के पैसे ठंडी हवाओं का मजा लेने के लिए नहीं हैं.