पहले सरकार अधिकरियों को दे रही थी राजनीतिक नियुक्तियां, अब किए जा रहे बेहतर प्रयास- बोले पायलट

कांग्रेस प्रत्याशी रहे हेमंत भाटी के पारिवारिक वैवाहिक समारोह में शिरकत करने अजमेर पहुंचे सचिन पायलट, जगह जगह हुआ जोरदार स्वागत, पायलट का दावा- 30 साल पुरानी परिपाटी तोड़ेगी कांग्रेस, महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर साधा जोरदार निशाना, करौली हिंसा पर जताया अफसोस

sachin pilot paripati news copy
sachin pilot paripati news copy

Politalks.News/SachinPilot. राजस्थान के उपमुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट आज अजमेर दौरे पर रहे. इस दौरान पायलट के स्वागत के लिए जयपुर से अजमेर तक जगह जगह पर समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा. सचिन पायलट अजमेर दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी रहे हेमंत भाटी के पारिवारिक वैवाहिक समारोह में शिरकत करने अजमेर पहुंचे थे. इस दौरान पायलट ने मीडिया से बात करते हुए बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार निशाना साधा. वहीं पायलट ने दावा किया कि, ‘राजस्थान में 30 साल से परंपरा बनी आ रही है कि एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस की सरकार बनेगी. लेकिन इस बार कांग्रेस इस परिपाटी को तोड़ने वाली है.’ इन दौरान पत्रकारों से बात करते हुए पायलट ने राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि पहले अधिकारियों को दी रही थी नियुक्तियां, अब किए जा रहे हैं बेहतर प्रयास.

शुक्रवार को अजमेर पहुंचे सचिन पायलट ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ मोर्चा नहीं खोला है बल्कि देश और प्रदेश की जनता ने महंगाई के खिलाफ मोर्चा खोला है. मुंबई में पेट्रोल के दाम 122 रुपए प्रति लीटर है वहीं डीजल 100 रुपये के भी पार पहुंच गया है. मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि ये आम जन के साथ कैसा न्याय है? दुनिया में भारत पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों में तीसरे स्थान पर है.’ पायलट ने कहा कि, ‘आज देश में घरेलु गैस सिलिंडर 1000 रुपए हो गया है. जबकि हम लोगों को पता था कि कोरोना काल के बाद देश में कैसी परिस्थितियां बनेंगी. महंगाई से गरीब मध्यमवर्ग और किसानों की कमर टूट रही है. दिन ब दिन बढ़ती महंगाई को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने कोई काम नहीं किया और ना ही केंद्र के नेताओं को इसकी परवाह है.’

यह भी पढ़े: प्रदेश की शांति को खत्म करने के लिए अशोक गहलोत हैं दोषी, त्यौहार मनाने से डरते हैं बहुसंख्यक- पूनियां

इसके साथ ही हाल ही में करौली में हुई साम्प्रदायिक हिंसा को लेकर सचिन पायलट ने दुःख जताया और साथ ही इस पुरे मामले की निष्पक्ष जांच की बात भी कही. सचिन पायलट ने कहा कि, राजस्थान या देश के किसी भी हिस्से में हिंसा होती है तो उस की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. साथ ही अपराधियों के खिलाफ उचित और कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. क्योंकि सभ्य समाज में इस तरह की हिंसा का कोई स्थान नहीं हो सकता. कोई किसी पार्टी जाति धर्म और समुदाय का हो सकता है लेकिन यह देश आगे तभी बढ़ पाएगा जब देश में भाईचारा और अमन चैन होगा.’ वहीं जब पायलट ने इस पुरे मामले को लेकर बीजेपी नेताओं द्वारा कांग्रेस पर किये जा रहे प्रहारों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, ‘प्रहार महंगाई के ऊपर होना चाहिए. ऐसी हिंसा करने वाले लोगों और हिंसक वारदातों को पोषित करने वाली सोच पर प्रहार होना चाहिए. साथ ही देश को तोड़ने वाली ताकतों के खिलाफ प्रहार होना चाहिए.’

सचिन पायलट ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ‘समाज, प्रदेश देश को एक रखने के लिए हम हर कीमत चुकाने को तैयार हैं. देश में हिंदू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद, कभी हिजाब, कभी हलाल, और नववर्ष की चर्चा हो रही है लेकिन देश में महंगाई को लेकर चर्चा नहीं है देश कैसे विकसित हो इसको लेकर चर्चा नहीं हो रही है.’ पायलट ने कहा कि, ‘चुनाव आते हैं और राजनीति भी होती है लेकिन चुनाव मुद्दों पर लड़े जाने चाहिए. लोगों को धर्म जाति के नाम पर प्रेरित कर उनमें खाई उत्पन्न करना किसी भी व्यक्ति दल को शोभा नहीं देता है. हम सब लोगों को मिलकर इन सब से ऊपर उठकर देश और प्रदेश में अमन चैन शांति एवं भाईचारे के साथ आगे बढ़ना चाहिए. ऐसे मामलों में राजनीति नहीं होनी चाहिए.’

यह भी पढ़े: रोचक नजारा: जब डोटासरा ने लगाई गहलोत सरकार के मंत्रियों की क्लास तो पायलट ने भी दी शाबाशी!

अगले साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से जुड़े सवाल पर सचिन पायलट ने कहा कि, ‘राजस्थान में 30 साल से परंपरा बनी आ रही है कि एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस की सरकार बनेगी. लेकिन इस परिपाटी को तोड़ने के लिए हम सभी संकल्पबद्ध हैं. मैं यह दावा करता हूं कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस इसे तोड़ेगी.’ पायलट ने कहा कि, ‘अगले डेढ़ साल हमें लोगों का मन जीतने के लिए काम करना होगा. हम सही कदम उठाएंगे तो निश्चित रूप से 2023 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी.’

वहीं जब संगठन में रिक्त चल रही नियुक्तियों को लेकर सचिन पायलट से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘15 अप्रैल तक कांग्रेस का सदस्यता अभियान है इसके बाद ब्लॉक जिला और देश स्तर संगठन के चुनाव होंगे और इसके बाद रिक्त पदों को भरा जाएगा. मैं हमेशा से कहता आया हूं कि जो नियुक्तियां राजस्थान सरकार कर रही है उसमें पहले ऐसा देखने में आया था कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से ज्यादा अधिकारियों को जगह दी जा रही थी. लेकिन अब पहले के अनुपात में बेहतर प्रयास किए गए हैं. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने जो कदम उठाए हैं वह सही है.’

Leave a Reply