Politalks.News/Maharashtra. महाराष्ट्र की सियासत में इन दिनों गजब के नज़ारे देखने को मिल रहे हैं. केंद्रीय जांच एजेंसियों और महाराष्ट्र पुलिस का भी इस सियासी खेल में भरपूर प्रयोग किया जा रहा है, लेकिन अब तो सियासी सरगर्मिया कुछ अलग ही मोड़ अख्तियार कर रही है. 8 केंद्र शाषित राज्यों की फहरिस्त में अब एक और राज्य जुड़ने वाला है! ऐसा हम नहीं कह रहे हैं ऐसा तो महाराष्ट्र के दिग्गज शिवसेना नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय राउत का कह रहे हैं. अपने और अपने परिवार पर हुई ED की कार्रवाई के बाद संजय राउत एक के बाद एक बड़े बयान देते नजर आ रहे हैं. संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि, ‘भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया, पार्टी के कुछ नेता और उनके लोगों की मुंबई को केंद्रशासित प्रदेश बनाने की बड़ी साजिश शुरू है.’
शिवसेना नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को बड़ा बयान देते हुए भारतीय जनता पार्टी पर मुंबई को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. यही नहीं संजय राउत ने भाजपा पर ये आरोप लगाते हुए इस साजिश के सबूत होने की भी बात कही. संजय राउत ने यह भी दावा किया कि, महाराष्ट्र भाजपा के नेता इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय को प्रेजेंटेशन भी दे रहे हैं. संजय रूट ने कहा कि, ‘अक्सर बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया झूठे कागजात लेकर दिल्ली जाते हैं. सोमैया और उनके लोगों की मुंबई को केंद्रशासित प्रदेश बनाने की बड़ी साजिश शुरू है. इसमें सोमैया के साथ मुंबई के एक बड़े बिल्डर का भी हाथ है.’
यह भी पढ़े: पंजाब के लोगों का पैसा ठंडी हवाओं का मजा लेने के लिए नहीं हैं- सिद्धू के निशाने पर मान सरकार
संजय राउत ने कहा कि, ‘किरीट सोमैया और उनके नेताओं पर यह मेरा कोई आरोप नहीं है, बल्कि यह तो हकीकत है और इस साजिश के सूत्रधार किरीट सोमैया हैं. उनके साथ इस साजिश में पांच लोग मुख्य रूप से शामिल हैं, जिनमें वाराणसी का एक शख्स और मुंबई के बीजेपी से जुड़े एक बड़े बिल्डर हैं. सोमैया ने इन सभी लोगों के साथ मिलकर पैसे जुटाने की कोशिशें भी शुरू कर दी हैं.’
राउत ने कहा कि, ‘किरीट सौमैया अपनी इस साजिश के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक प्रेजेंटेशन भी दे चुके हैं. इस संबंध में बैठकें हुई हैं और इस उद्देश्य के लिए धन एकत्र किया जा रहा है. यह प्रक्रिया पिछले दो महीनों से चल रही है. मैं आज यहाँ पर जो कुछ भी कह रहा हूं उसे साबित करने के लिए मेरे पास सबूत हैं और खुद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी इस घटनाक्रम से अवगत हैं.’
यह भी पढ़े: शरद यादव मेरे गुरु- मुलाकात के बाद बोले राहुल गांधी- श्रीलंका की तरह भारत में भी सच आएगा सामने
किरीट सोमैया पर निशाना साधते हुए संजय राउत ने दावा किया कि, ‘इस संबंध में किरीट सोमैया जल्द ही अदालत में जा सकते हैं. वे यह दावा कर सकते हैं कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मराठी लोगों का प्रतिशत बहुत कम हो गया है और इसलिए इसे केंद्र सरकार के शासन के तहत एक केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाना चाहिए.’ यहीं नहीं INS विक्रांत की देखरेख के लिए चलाये गए अभियान सेव विक्रांत के तहत हुए करोड़ों रूपये के घोटाले को लेकर भी राउत ने सोमैया पर निशाना साधा. संजय राउत ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘महात्मा सोमैया इधर उधर की बात मत कर. सिर्फ येही बता..save vikrant के लिये जमा किया गया पैसा किधर.. गया. मुद्दा तो यही हैं ना.. देश के नाम पर आपने चोरी की है या नही? नौटंकी बंद करो.. आंकडे का खेल बाद में खेलेंगे. it’s the matter of police investigation. समझा क्या?’
यहां आपको बता दें कि हाल ही में शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने पत्रा चाल भूमि घोटाला मामले में संजय राउत की करोड़ों की संपत्ति अटैच की है. ईडी ने पीएमएलए जांच में राउत से जुड़े अलीबाग के आठ प्लॉट और मुंबई के फ्लैट कुर्क किए. बताया जा रहा है ये घोटाला 1034 करोड़ रुपये का है. आपको बता दें, ED की इस कार्रवाई के बाद राउत ने किरीट सोमैया पर सेव विक्रांत अभियान के तहत करोड़ो रूपये के घोटाले का आरोप लगाया था. इन आरोपों के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने किरीट सोमैया के खिलाफ FIR भी दर्ज की है.