कैप्टन अमरिंदर सिंह आज करेंगे दिल्ली कूच, अमित शाह और नड्डा से हो सकती है मुलाकात: पंजाब कांग्रेस की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, सूत्रों का दावा- कैप्टन अमरिंदर सिंह आज आएंगे दिल्ली, दोपहर 3:30 बजे दिल्ली पहुंचने का कार्यक्रम, कैप्टन कर सकते हैं अमित शाह से मुलाकात, साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी हो सकती है मुलाकात, कांग्रेस ने पंजाब में कैप्टन को सीएम पद से हटाकर दलित चरणजीत सिंह चन्नी को बनाया है सीएम, इसके बाद से माना जा रहा था कि भाजपा के संपर्क में हैं कैप्टन, अब आज मुलाकात के बाद ही साफ होगा क्या कदम उठाते हैं कैप्टन, पंजाब सहित पूरे देश की नजरें रहेंगी कैप्टन के मूव पर, वैसे कांग्रेस के लिए आज है अहम दिन, दो युवा कन्हैया और मेवानी थाम रहे हैं पार्टी का हाथ, तो ओल्ड गार्ड से छिटक सकते है हाथ!
RELATED ARTICLES