लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान वाली 13 राज्यों की 89 सीटों पर आज थमेगा प्रचार

breaking news
breaking news

देश में 7 चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण वाली सीटों पर 26 अप्रैल को होगा मतदान, दूसरे चरण में 13 राज्यों की 89 सीटों पर होगा मतदान, इन सीटों पर आज शाम 6 बजे थम जाएगा प्रचार, शाम 6 बजे बाद प्रत्याशी घर घर जाकर कर सकेंगे जनसंपर्क, सभाओं व रैलियों और रोड शो पर रहेगी रोक, 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक इन सीटों पर होगा मतदान, देश की सभी 543 सीटों पर हो रहे मतदान के नतीजे आएंगे 4 जून को, दूसरे चरण इन राज्यों की सीटों पर होगा मतदान,
– असम की पांच
– बिहार की पांच
– छत्तीसगढ़ की तीन
– कर्नाटक की 14 सीट पर
– केरल की 20 में से 20 सीट पर
– मध्य प्रदेश की 7 सीटों पर
– महाराष्ट्र की 8 सीटों
– राजस्थान की 13 पर
– त्रिपुरा की एक सीट पर
– उत्तर प्रदेश की आठ पर
– वेस्ट बंगाल की 3 पर
– जम्मू और कश्मीर की एक पर

Leave a Reply