राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस को आज लग सकता है एक और बड़ा झटका, पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में फ़ोन टैपिंग मामले को लेकर चर्चा में आए लोकेश शर्मा आज करने जा रहे है बड़ा खुलासा, चार साल पहले पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में तीन ऑडियो टैप हुए थे सार्वजनिक, इनमें कथित तौर पर दो व्यक्ति सरकार को गिराने के लिए विधायकों को पैसे देने की बात कहते सुने गए थे, तब से आज तक यह मामला है काफी चर्चा में, वहीं जब से प्रदेश से गई है गहलोत सराकर तब से पूर्व सीएम गहलोत के OSD रहे लोकेश शर्मा साध रहे है अशोक गहलोत पर निशाना, अब लोकेश शर्मा ने एक्स पर दिया है बयान, एक पोस्ट पर कहा, इस सवाल का अंत आज हो ही जाएगा.., क्या-क्या खुलासे होंगे शाम का वक्त ही बताएगा… वहीं दूसरी तरफ चर्चा यह भी है की लोकेश शर्मा जल्द हो सकते है बीजेपी में शामिल, अगर लोकेश शर्मा करते है कुछ बड़ा खुलासा तो दूसरे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस और अशोक गहलोत को लग सकता है बड़ा झटका