निशानी मिटाने से ‘माफीनामे’ शौर्य चक्र में नहीं बदलेंगे- अमर जवान ज्योति के विलय पर बघेल का तंज: नई दिल्ली के इंडिया गेट से अमर जवान ज्योति को वॉर मेमोरियल में किया गया शिफ्ट, केन्द्र सरकार के फैसले पर देश के विपक्षी दल इसे बता रहे शहीदों का अपमान, विपक्ष बता रहे हैं इतिहास से छेड़छाड़, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कसा तंज- ‘शहीद जवानों के बलिदान की निशानी मिटाने से, ‘माफीनामे’ शौर्य चक्र में नहीं बदलेंगे’, अमर जवानों के मामले में सावरकर के माफीनामों का किया जिक्र, बिना उनका नाम लिए साधा निशाना, भूपेश बघेल के इस ट्वीट को चंद सेकेंड्स में ही सैंकड़ों लोगों ने किया रीट्वीट

'निशानी मिटाने से 'माफीनामे' नहीं बदलेंगे शौर्य चक्र में'
'निशानी मिटाने से 'माफीनामे' नहीं बदलेंगे शौर्य चक्र में'

 

 

 

Google search engine