असम के बीजेपी विधायक रूपज्योति कुर्मी ने ताजमहल को गिराने की मांग की, विधायक रूपज्योति का कहना है कि ना तो ताजमहल प्यार की निशानी है और ना ही ये देश का है गौरव, इसको गिराया जाना चाहिए, बीजेपी विधायक रूपज्योति कुर्मी ने केवल ताजमहल नहीं बल्कि कुतुब मीनार को भी गिराने का किया आग्रह, BJP विधायक ने कहा- ताजमहल प्यार का प्रतीक नहीं है मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ताजमहल को तुरंत ध्वस्त कराने का करता हूं आग्रह, इस बात पर जांच हो कि मुगल बादशाह शाहजहां अपनी पत्नी मुमताज से ‘सचमुच प्यार’ करते थे?, आगे रूपज्योति कुर्मी ने सवाल उठाते हुए कहा- अगर वो मुमताज से प्यार करते थे तो मुमताज की मौत के बाद तीन और शादियां क्यों की थीं?, विधायक रूपज्योति कुर्मी ने यहां तक कहा कि अगर ताजमहल और कुतब मीनार को गिराकर वहां मंदिर बनाया जाता है, तो वह कम से कम अपनी डेढ़ साल की तनख्वाह मंदिरों के निर्माण के लिए दान करने को हैं तैयार, अब बीजेपी विधायक के इस बयान पर सोशल मीडिया पर हो रही है चर्चा