राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुलाम नबी आजाद और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर किया पलटवार, गुलाम नबी आजाद और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर साधा था निशाना, अब इनके बयान पर CM अशोक गहलोत ने ट्वीट कर किया पलटवार, अशोक गहलोत ने अपने बयान में कहा- गुलाम नबी आजाद एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया राहुल गांधी के खिलाफ ऐसी निम्नस्तरीय भाषा बोलने लगेंगे ये किसी ने नहीं सोचा था, BJP के नेता थक चुके हैं क्योंकि राहुल गांधी इतने हमलों के बावजूद जनता की आवाज उठाने से नहीं हटे हैं पीछे, इसलिए कांग्रेस से गए इन नेताओं को दिया गया है टास्क, ये सब जिंदगीभर जिस विचारधारा से लड़ने की कसमें खाते थे आज BJP नेताओं के इशारे पर उसी फासीवादी विचारधारा के साथ हो गए हैं खड़े, बता दें डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि- वह कांग्रेस को पूरी तरह से ‘बेनकाब’ और ‘ध्वस्त’ नहीं करना चाहते हैं, वही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी को लेकर अपने बयान में कहा था कि जो व्यक्ति जमानत के लिए जाता है क्या वे नेताओं की पूरी फौज लेकर जाता है?, पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी दबाव और धमकी के लहजे में लड़ रहे है अपनी लड़ाई, राहुल गांधी ने दिया है हैरान करने वाला बयान, वह कह रहे हैं कि मैं गांधी हूं और गांधी माफी नहीं मांगते! उनका यह बयान सबकुछ बताने के लिए है काफी और यह है शर्मनाक