उत्तरप्रदेश में खिसक रहा है BSP का वोटर, अगर बीजपी रखेगी RPI को साथ तो होगा फायदा- अठावले: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों की सियासी गणित जारी, यूपी विधानसभा चुनाव से पहले RPI का बीजेपी को प्रस्ताव, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष व सांसद रामदास अठावले ने रखा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के समक्ष प्रस्ताव, पार्टी प्रमुख अठावले ने कहा- मैंने उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर की है अमित शाह से चर्चा, यूपी में खिसक रहा है BSP का वोटबैंक, लेकिन रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) यूपी में बन सकती है BSP का विकल्प, अगर भाजपा RPI को रखेगी अपने साथ तो इससे भाजपा को होगा फायदा’