बेनीवाल के निशाने पर ‘महाराज’, एयर इंडिया की घोर लापरवाही पर बोले- क्या यही हैं अच्छे दिन हैं?

एयर इंडिया की घोर लापरवाही यात्रियों की जान पर पड़ जाती भारी, तकनीकी खराबी के बावजूद यात्रियों की करवा दी गई बोर्डिंग, पायलट कर चुका था खराब विमान को उड़ाने से इनकार, कई घंटों तक सांसद बेनीवाल सहित यात्री होते रहे परेशान, मौके पर मौजूद नहीं थे जिम्मेदार अधिकारी, बेनीवाल ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य से की सख्त कार्रवाई की मांग

बेनीवाल के निशाने पर 'महाराज'
बेनीवाल के निशाने पर 'महाराज'

Politalks.News/Rajasthan. एयर इंडिया (Air India) की दिल्ली से जयपुर आ रही एक फ्लाइट में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. विमान में तकनीकी खामी बावजूद यात्रियों को इसमें बैठाया गया और पायलट को उड़ान भरने को मजबूर किया गया. हालांकि जहाज उड़ान नहीं भर पाया. इस विमान में एक केन्द्रीय मंत्री और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल(Hanuman Beniwal) सवार थे. बेनीवाल ने एक के बाद एक 5 ट्वीट कर ये केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसा है और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘तकनीकी खामी की जानकारी होने के बावजूद यात्रियों को विमान में बैठाया गया. जहाज के कप्तान ने उड़ान भरने से मना कर दिया था. लेकिन कंपनी ने उन्हें उड़ान भरने के लिए मजबूर किया’. केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia)अपने मंत्रालय को लेकर बड़े- बड़े वादे करते हैं अब देखना यह होगा की वो लापरवाह अधिकारियों पर कब कार्रवाई करते हैं.

बेनीवाल ने एक के बाद एक किए पांच ट्वीट
सांसद हनुमान बेनीवाल ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को निशाने पर लेते हुए एक के बाद एक 5 ट्वीट कर दिए. बेनीवाल ने लिखा कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, आज दिल्ली से हमें एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI 9643 से जयपुर जाना था, बोर्डिंग से पूर्व विमान के कप्तान ने हवाई जहाज में तकनीक कमी खामी का हवाला दिया उसके बावजूद उन्हें उड़ान भरने के लिए मजबूर किया और यात्रियों को हवाई जहाज में बैठा दिया गया. और उड़ान भरने से पूर्व तकनीकी खामी का हवाला देकर जहाज उड़ान नही भर पाया, इतनी बड़ी चुकी उक्त हवाई जहाज में बैठने वाले यात्रियों के जीवन को संकट में डाल सकती थी. मेरे साथ उक्त हवाई जहाज में भारत सरकार के मंत्री भी सहयात्री थे ,और उड़ान रद्द करने के बाद घण्टों तक यहां संतोषप्रद जवाब देने वाला कोई जवाबदेही व्यक्ति सम्बन्धित कम्पनी का मौजूद नहीं है. क्या यही अच्छे दिन है आपकी सरकार और आपके मंत्रालय के कार्यकाल में? विभागीय मंत्री सिंधिया जी संज्ञान लेकर इस मामले में जिम्मेदारी तय करके व मामले की जांच करके जिम्मेदारो के विरुद्ध कार्यवाही करें’.

यह भी पढ़ें- सिरसा ने थामा बीजेपी का दामन, अमरिंदर – मनजिंदर के सहारे बीजेपी होगी पंजाब की सत्ता पर काबिज!

नागरिक उड्डयन मंत्री से सवाल- यही अच्छे दिन हैं ?
सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया को निशाने पर लेते हुए मामले में जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कसा तंज कसा और कहा कि, ‘यही आप की सरकार और मंत्रालय के अच्छे दिन हैं क्या ?’.

कब होगी लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई?
एक तरफ नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं वहीं ऐसी लापरवाही सामने आने चौंकाता है. मानकर चलिए अगर इस विमान को दिल्ली से रवाना कर दिया जाता और रास्ते में अगर कोई हादसा हो जाता तो कौन जिम्मेदारी देता. इस विमान में एक केन्द्रीय मंत्री, सांसद हनुमान बेनीवाल सहित अन्य यात्री सवार थे उनकी जान को खतरें में डालने वाले लापरवाह अधिकारियों पर कब कार्रवाई होती है ये देखने वाली बात होगी.

Leave a Reply