पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का गहलोत सरकार पर निशाना, वसुंधरा राजे ने महवा के पुजारी शंभू शर्मा की मौत के मामले में किया ट्वीट: वसुंधरा राजे ने ट्वीट में लिखा, महवा की घटना ने पूरे राजस्थान को दिया है झंकझोर, लेकिन मानवीय संवेदनाओं से जुड़े इस मामले पर राज्य सरकार ने नहीं दिखाई जरा भी गम्भीरता, ऐसे जघन्य अपराध की जितनी भर्त्सना की जाए कम, प्रदेश में सरकार नाम की कोई संस्था नहीं आती है नजर, सरकार होती तो BJP नेता डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को न्याय के लिए पुजारी का शव नहीं लाना पड़ता जयपुर, सरकार की इसी खामोशी के कारण आज राजस्थान जैसा शांत प्रदेश बन गया है अपराधों का गढ़, राजस्थान में मात्र यह एक प्रकरण नहीं है, यहां आए दिन हत्या-बलात्कार जैसी हो रही हैं घटनाएं, जिसके चलते आमजन में है आक्रोश का माहौल, लेकिन सरकार अपराध रोकने की बजाय बैठी है हाथ पर हाथ धरे