जब चीनी सेना घुसी ही नहीं तो फिर वापस क्यों जा रही? स्वामी ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर कसा तंज: बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने चीन को लेकर भारत सरकार की नीति पर उठाया सवाल, विदेश मंत्रालय के पुराने बयान का हवाला देते हुए स्वामी ने कहा- जब चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी भारत की सीमा में आई ही नहीं थी तो फिर अब वापसी की बात कैसे की जा रही है, सुब्रमण्यन स्वामी ने ट्वीट किया- इस पहेली को हल किया जाना चाहिए, पहले विदेश मंत्रालय ने कहा था कि चीनी सेना कभी एलएसी पार करके भारतीय क्षेत्र में आई नहीं, अब उसका कहना है कि यह सरकार की बड़ी कूटनीतिक और सैन्य जीत है जो चीनी सेना ने भारतीय इलाके से वापसी शुरू कर दी है, क्या ये दोनों बातें एक साथ सच हों सकती हैं?’, राहुल गांधी द्वारा लगातार किए जा रहे मोदी सरकार पर इस तरह के हमलों के बीच सुब्रह्मण्यम स्वामी का यह बयान है बहुत अहम, हालांकि इससे पहले भी स्वामी कई मुद्दों पर खोलते आए हैं अपनी ही मोदी सरकार की पोल

13147869 1593586000952944 4880742709300521858 O
13147869 1593586000952944 4880742709300521858 O
Google search engine

Leave a Reply