गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन, पूनियां- राठौड़ सहित अन्य नेताओं को लिया हिरासत में: राजस्थान में बिगड़ती कानून वयस्थान एवं महिला अत्याचार को लेकर बीजेपी का हल्ला बोल, प्रदेश सरकार के खिलाफ आज भाजपा नेताओं ने शहीद स्मारक से सीएम आवास तक निकला पैदल मार्च, इस दौरान लगाए गए ‘कांग्रेस पार्टी शर्म करो शर्म करो के नारे’, लेकिन रास्ते में ही बीजेपी नेताओं को रोक लिया गया, सिविल लाइंस फाटक पर पुलिस ने बीजेपी नेताओं को रोका तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां, अरुण चतुर्वेदी, राज्यवर्धन राठौड़, राम लाल शर्मा कार्यकर्ताओं के साथ बैठे धरने पर, इसके बाद पुलिस ने बीजेपी नेताओं से की समझाइश लेकिन वे सीएम आवास तक जाने को थे आतुर, इसके बाद भाजपा नेताओं ने एक के बाद एक दी अपनी गिरफ्तारी, सतीश पुनिया, गुलाबचंद कटारिया, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ,रामलाल शर्मा,अरुण चतुर्वेदी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी, राठौड़ ने कहा- ‘न रुकेंगे, न झुकेंगे, दम है तेरे दमन में कितना, देखा है और देखेंगे…, ये गहलोत के जंगलराज के विरुद्ध है अगस्त क्रांति, जनता के जीवन और प्रदेश को बर्बाद करने वाली कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे’

गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन
गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन
Google search engine