CM गहलोत पर BJP के विवादित पोस्टर पर मचा बवाल, OSD ने किया पलटवार तो भाजपा ने डिलीट किया ट्वीट: गहलोत सरकार के साढ़े तीन साल के कार्यकाल को लेकर बीजेपी द्वारा जारी पोस्टर पर मचा सियासी बवाल, पोस्टर में बनाए कार्टून में BJP ने मुख्यमंत्री गहलोत को एक बोतल हाथ में लिए सोते हुए दिखाया, वहीं खून, दंगा, तुष्टिकरण, भ्रष्ट राजनीति जैसे शब्दों का किया गया इस्तेमाल, BJP ने लिखा- ‘कहीं हत्या, कहीं बलात्कार, कहीं दंगे और कहीं भ्रष्टाचार…गत साढ़े 3 साल में राजस्थान वालों का कोई दिन ऐसा नहीं गया जब इन खबरों से न हुआ हो सामना, ऐसे हालात में आज जब आपराधिक घटनाओं के बीच जल रहा है राजस्थान तो प्रदेश के मुख्यमंत्री ले रहे चैन की नींद,’ पोस्टर के सामने आने के बाद कांग्रेस नेताओं जताई गहरी नाराजगी, वहीं सीएम के OSD लोकेश शर्मा ने उठाए सवाल, ट्वीट कर कहा- यह किस तरह की राजनीति है? मुख्यमंत्री को इस तरह से दिखाना शर्मनाक और घटिया राजनीति का है परिचायक, सतीश पूनियां जी पद की एक गरिमा होती है, जिसे बनाए रखना आपकी भी है जिम्मेदारी,’ हालांकि बाद में बीजेपी ने इन विवादित पोस्टर वाले ट्वीट को कर दिया डिलीट

img 20220507 wa0211
img 20220507 wa0211
Google search engine