भाजपा कानून व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर गहलोत सरकार को घेरेगी सदन में- राजेंद्र राठौड़

rajendra rathore on ashok gehlot
rajendra rathore on ashok gehlot

राजस्थान की 15 वी विधानसभा का अंतिम सत्र कल से, प्रदेश भाजपा के नेता सरकार को सदन में घेरने की बना रही है रणनीति, भाजपा विधायक दल की विधानसभा में हो रही है बैठक, विधायक दल की बैठक से पहले नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ हुए पत्रकारों से रूबरू, कहा- गहलोत सरकार के दिन अब लद गए हैं, इसलिए अब घोषणाओं पर घोषणा कर रही है, सवाल इस बात का है कि सरकार 5 साल की थी या 4 महीने की, वहीं विधानसभा सत्र के दौरान सदन में सरकार को घेरने की रणनीति पर राठौड़ ने कहा- कानून का मुद्दा सबसे बड़ा मुद्दा होगा, भरतपुर में पुलिस की मौजूदगी में जिस तरह सरेआम आरोपी को भून कर चले गए, दौसा के महुआ में बीते दिन गोलीकांड हुआ, जिस प्रकार जल जीवन मिशन, आईटी में भ्रष्टाचार हुआ है, सरकार की बिजली के बिल में राहत की घोषणा, गड्ढों में जान देते प्रदेश के मासूम, इन सभी मुद्दों पर भाजपा सदन में सरकार को घेरेगी

Leave a Reply