जनता को सुरक्षा चाहिए, झूठी गारंटी नहीं…’ कुलदीप जघीना हत्याकांड मामले में मैडम राजे का बयान

Kuldeep Jaghina murder case
Kuldeep Jaghina murder case

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गैंगस्टर कुलदीप जघीना की हत्या के मामले में गहलोत सरकार पर बोला हमला, कल राजस्थान के भरतपुर में गैंगस्टर कुलदीप जघीना की पुलिस कस्टडी में गोली मारकर कर दी गई थी हत्या, पुलिस जघीना को जयपुर जेल से भरतपुर कोर्ट लेकर आ रही थी, इसी दौरान बदमाशों ने टोल प्लाजा के पास पुलिसकर्मियों की आंख में मिर्ची झोंककर कर दी उसकी हत्या, अब इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कांग्रेस पार्टी पर साधा निशाना, मैडम राजे ने कहा- भरतपुर में पुलिस कस्टडी में ले जाए जा रहे गैंगस्टर कुलदीप जघीना हत्याकांड से कांग्रेस सरकार के जंगलराज में एक और जुड़ गया है अध्याय, जब आप राजस्थान में थानों में फायरिंग व गैंगवार की घटनाएं नहीं रोक पाए, ऐसे में रोडवेज बस में अपराधियों को लेकर जाना तथा बस की सूचना कुलदीप के विरोधियों तक पहुंचना… ये प्रशासन/सरकार की मिलीभगत के बिना कैसे संभव है?, मैडम राजे ने आगे कहा- भरतपुर की ये घटना बदहाल कानून-व्यवस्था का निकृष्टतम उदाहरण है, जिससे स्पष्ट है कि प्रदेश में माफियाओं व कुख्यात अपराधियों के आगे सरकार नतमस्तक है, जनता को सुरक्षा चाहिए, झूठी गारंटी नहीं…

Leave a Reply