पांच राज्यों में से असम को छोड़कर बाकी चार राज्यों में चुनाव हार जाएगी भाजपा- शरद पवार का दावा: राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने दावा किया कि असम को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी बाकी चार राज्यों में हार जाएगी चुनाव, पवार ने कहा- ‘जहां तक केरल का सवाल है, वामदल और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एक साथ आए हैं और हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि हमें स्पष्ट बहुमत मिलेगा, तमिलनाडु में लोग द्रमुक और इसके अध्यक्ष एम के स्टालिन का समर्थन करेंगे और वे लोग सत्ता में आएंगे,’ पश्चिम बंगाल को लेकर मोदी सरकार और निशाना साधते हुए शरद पवार ने कहा- ‘पश्चिम बंगाल में केंद्र, खासकर भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर रही है और एक बहन (ममता बनर्जी) पर हमला करने का प्रयास कर रही है, जो राज्य के लोगों के लिए लड़ने का प्रयास कर रही हैं, मुझे इस बात में कोई शंका नहीं है कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस सत्ता में बनी रहेगी,’ पवार ने कहा- ‘असम के लोगों से प्राप्त सूचना के आधार पर ऐसा लगता है कि वहां सत्तारूढ़ भाजपा दूसरों की तुलना में अच्छी स्थिति में है, और कुल मिला कर भाजपा केवल असम में सत्ता में बनी रहेगी लेकिन अन्य चुनावी राज्यों में उसे हार का सामना करना पड़ेगा और उन राज्यों में दूसरी पार्टियां सत्ता में आयेंगी,’ शरद पवार ने कहा हालांकि पांच राज्यों में चुनाव परिणाम के बारे में आज बात करना गलत है, क्योंकि इन राज्यों की जनता इस बारे में निर्णय करेगी, लेकिन मुझे भरोसा है कि इस रुझान से देश को एक नई दिशा मिलेगी’

11 12 2019 Sharad Pawar 19835324
11 12 2019 Sharad Pawar 19835324

Leave a Reply