डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिस थाना परिसर में ही करवाई दो बहनों के विवाह की रस्में, बना चर्चा का विषय

गांव के कुछ दबंग लोगों ने जमीन विवाद के चलते दुल्हनों के घर के बाहर तारबंदी कर दी, दो बहनों के विवाह में आई इस अड़चन की जानकारी जब लोकप्रिय नेता व राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा को मिली तो वे ना सिर्फ खुद उनके गांव पहुंचे बल्कि दोनों दुल्हनों को लेकर रामगढ़ पचवारा थाने पहुंच गए

783831 Dausa
783831 Dausa

Politalks.News/Rajasthan. बीजेपी के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा द्वारा पुलिस थाना परिसर में दो युवतियों की विवाह की रस्में पूरी करवाना आज चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, दौसा के चांदावास गांव की रहने वाली दो बहनों खुशी प्रजापत और सुमन प्रजापत की 15 मार्च को शादी होनी है. शादी के लिए शनिवार को तेल चढ़ाई की रस्म होनी थीं. गांव स्थित उनके घर पर विवाह की रस्म की तैयारी चल रही थी कि गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने जमीन विवाद के चलते दुल्हनों के घर के बाहर तारबंदी कर दी. दो बहनों के विवाह में आई इस अड़चन की जानकारी जब लोकप्रिय नेता व राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा को मिली तो वे ना सिर्फ खुद उनके गांव पहुंचे बल्कि दोनों दुल्हनों को लेकर रामगढ़ पचवारा थाने पहुंच गए. सांसद ने थाना परिसर में ही पुलिस की मौजूदगी में दोनों बहनों के विवाह की तेल चढ़ाने की रस्में पूरी करवाई.

यह भी पढ़ें: पायलट समर्थक रमेश मीणा ने फिर दोहराया- मैं अपनी बात पर हूं कायम, सुनवाई नहीं हुई तो दूंगा इस्तीफा

यही नहीं थाना परिसर में तेल रस्म और बाकी की रस्मों की भी पूरी तैयारी की गई और तेल चढ़ाई की रस्म के लिए थाने में बाकायदा पंडित को बुलवाया गया. पंडित ने वैदिक मंत्रोच्चार किया और महिलाओं ने तेल चढ़ाई की रस्म निभाते हुए संपूर्ण औपचारिकताएं पूरी कीं. इस बीच थाने में तेल चढ़ाए जाने का दृश्य देख हर कोई हैरान नजर आया. थाना परिसर में तेल चढ़ाई की रस्म होना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा. इसके साथ ही बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा के थाना में पहुंचते ही पुलिस हरकत में आई और दोनों बहनों के घर के बाहर तारबंदी करने वालों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया.

Google search engine

Leave a Reply