चुनावी साल में प्रवेश के साथ ही एक्शन में दिखेगी भाजपा, बनाया गहलोत सरकार को घेरने का प्लान: राजस्थान में अगले साल के अंत होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे की प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा ने बनाया प्लान, 21 अक्टूबर को दिल्ली में हुई कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार को घेरने का बनाया गया प्लान, बीजेपी कांग्रेस सरकार के 4 साल पूरे होने पर 15 नवंबर को निकालेगी जन आक्रोश रैली, इसमें राजस्थान की तमाम 200 विधानसभा क्षेत्र में सरकार के खिलाफ रैली और किए जाएंगे आंदोलन, दिवाली के बाद आज से ही इस कार्यक्रम को लेकर समितियां बनना और जिम्मेदारियां तय होना हो जाएगी शुरू, वहीं 17 दिसम्बर या उसके आसपास प्रदेश स्तर का होगा एक बड़ा कार्यक्रम, इसमें बीजेपी के दिग्गज नेता सरकार के खिलाफ भरेंगे हूंकार, इस रैली में जेपी नड्डा, अमित शाह सहित प्रदेश की पूरी कोर कमेटी भी होगी शामिल, इस कार्यक्रम से बीजेपी सरकार को घेरने के साथ-साथ अपनी पार्टी में एकजुटता का भी देगी मैसेज, वहीं बैठक में तमाम नेताओं को हाईकमान ने किया निर्देशित, राजस्थान में अपना एकमुखी चेहरा करें पेश
RELATED ARTICLES