मैं नहीं हुड्डा हैं दलित विरोधी, उन्होंने ही करवाया था तंवर पर जानलेवा हमला- बिश्नोई का बड़ा बयान

मैंने प्रवर्तन निदेशालय और केन्द्रीय जांच ब्यूरो के डर से नहीं बल्कि मनोहर लाल सरकार की कल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर दी है कांग्रेस पार्टी को तिलांजलि- कुलदीप बिश्नोई

बिश्नोई के निशाने पर हुड्डा
बिश्नोई के निशाने पर हुड्डा

Politalks.News/Haryana. हरियाणा के आदमपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मैदान में प्रत्‍याशी अपना जाेर लगा रहे हैं. कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है तो वहीं इस चुनाव में कुलदीप की सियासत दांव पर लगी. काफी जोर आजमाइश के बाद भले ही कुलदीप बिश्नोई अपने बेटे भव्य बिश्नोई को इस सीट से टिकट दिलाने में सफल हो गए हैं लेकिन इस सीट पर पार पाना उनके लिए आसान नहीं है. उनकी सबसे बड़ी मुश्किल जो है वो है कांग्रेस. आदमपुर कांग्रेस का गढ़ माना जाता है और इसी सीट से कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीतते आए हैं. यही कारण है कि कांग्रेस को पटखनी देने के लिए कुलदीप ने खुलकर मोर्चा खोल दिया है. यही नहीं अब तो इस उपचुनाव में दलित कार्ड भी खेला जा रहा है. कुलदीप बिश्नोई ने एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया.

आदमपुर उप चुनाव को लेकर उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार जोरों पर है. सभी सियासी दल अपनी जीत के दावे कर रही है और एक दूसरे के उम्मीदवार पर आरोप लगा रही है. इसी बीच आदमपुर में सवालों की सियासत शुरू हो गई है. इसी बीच भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर निशाना साधा. बिश्नोई ने कहा कि, ‘मुझ पर कांग्रेस नेता लगातार दलित विरोधी होने का आरोप लगा रहे हैं जबकि हकीकत यह है कि दलित विरोधी मैं नहीं बल्कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा हैं. हुड्डा ने जहां पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष अशोक तंवर पर जानलेवा हमला करवाया वहीं पार्टी के सीनियर नेता कुमारी शैलजा को अध्यक्ष पद छोड़ने के लिए विवश किया.’

यह भी पढ़े: बारां में मारपीट से आहत 250 दलित परिवारों ने अपनाया बौद्ध धर्म, सांसद बेनीवाल ने उठाए सवाल

भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कुलदीप बिश्नोई ने आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘हुड्डा की अगुवाई में प्रदेश में कांग्रेस शासन के चलते आदमपुर विधानसभा क्षेत्र की जमकर अनदेखी हुई. क्षेत्र की अनदेखी को लेकर जब उनकी अगुवाई में सरकार की आंख खोलने के लिए चंडीगढ़ में इस क्षेत्र के लोग प्रदर्शन करने गए तो उन पर लाठियां भांजी गई और उनके वाहन तोड़ दिए गए. आज हुड्डा किस मुँह से आदमपुर की जनता से कांग्रेस के लिए वोट मांग रहे हैं. मैंने कांग्रेस पार्टी को तिलांजलि प्रवर्तन निदेशालय और केन्द्रीय जांच ब्यूरो के डर से नहीं बल्कि मनोहर लाल सरकार की कल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर दी है.’ कुलदीप बिश्नोई ने आगे कहा कि, ‘अभी भाजपा में आए मुझे मात्र सवा महीना ही हुआ है इतने अल्पकाल में उन्होंने करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए सरकार से लिए हैं.’

Patanjali ads

आदमपुर की जनता से अपील करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि, ‘जनता ने अगर मेरी बेटे को आशीर्वाद दिया तो मनोहर सरकार के इस समय में आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करने का काम करेंगे. आदमपुर विधानसभा क्षेत्र उनका सियासी क्षेत्र नहीं है बल्कि घर है इस क्षेत्र की जनता ने चौधरी भजन लाल से लेकर भव्य विश्नोई तक हमारा साथ देने का मानस बनाया हुआ है लोग मिल रहे प्यार से साफ झलक रहा है कि भव्य बिश्नोई की जीत को कोई रोक नहीं सकता.’ इस दौरान बिश्नोई ने कांग्रेसी प्रत्याशी जयप्रकाश पर चुटकी लेते हुए कहा कि, ‘उन्हें आदमपुर क्षेत्र या जनता से कोई लेना देना नहीं है प्रवासी प्रत्याशी हैं मजबूरी में उम्मीदवार बनाए गए हैं तथा चुनाव के बाद यहां से चले जाएंगे.’

यह भी पढ़े: राजे ने BJP विधायक से कहा 2023 में 100 फीसदी बनने जा रही है कांग्रेस सरकार- डोटासरा का बड़ा दावा

हरियाणा के आदमपुर में तीन नवंबर को उपचुनाव होगा. यह सीट भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी. इस सीट से बीजेपी ने जहाँ कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस पार्टी ने जय प्रकाश को अपना उम्मीदवार बनाया है. तो वहीं हरियाणा में अपनी सियासी जमीन मजबूत करने पर तुली आम आदमी पार्टी ने पूर्व कांग्रेसी एवं पूर्व भाजपा नेता सतेंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. ऐसे में अब प्रदेश में सियासी बयानबाजी का दौर चरम पर है.

Leave a Reply