भाजपा रोते-धोते गारंटियों के खिलाफ गई चुनाव आयोग के पास, भाजपा मान रही है हार- गहलोत

breaking
breaking

राजस्थान विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की 7 गारंटियों के विज्ञापन की चुनाव आयोग से की शिकायत, इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत कल सुबह पत्रकारों से होंगे रूबरू, मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट कर कहा- कांग्रेस पार्टी की 7 गारंटी के खिलाफ भाजपा रोते-धोते गई है चुनाव आयोग के पास, ऐसा कर के वो इस चुनाव में मान रही है अपनी हार को, भाजपा नहीं चाहती कि राजस्थान में महिलाओं को हर साल मिले 10 हज़ार रुपये या पशुपालकों से खरीद की जाए गोबर की या विद्यार्थियों को मिलेलैपटॉप, जनता के हक में कोई बात हो तो भाजपा उसका हमेशा करती है विरोध, इस पर मैं कल सुबह 9:30 बजे विस्तार से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके करूंगा चर्चा

Google search engine