5da80bae 0840 43d9 867d 4fd5f70c8cc9
5da80bae 0840 43d9 867d 4fd5f70c8cc9

राजस्थान विधानसभा चुनाव से जुडी बड़ी खबर, आज थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मच रहा चुनावी शोर आज शाम 6 बजे थम जाएगा, शाम 6 बजे से ‘साइलेंस पीरियड ऑफ 48 ऑवर्स’ हो जाएगा शुरू, इसके बाद प्रत्याशी डोर-टू-डोर कर सकेंगे जनसपंर्क, प्रधानमंत्री से लेकर विभिन्न राज्यों के सीएम और केन्द्रीय मंत्री भी सूबे में जुटे हैं चुनाव प्रचार में, बता दें राजस्थान में 199 सीटों पर होगा मतदान, चूंकि श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी का हाल ही में निधन हो गया था, इसलिए इस बार 199 सीटों पर होगा मतदान, राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा मतदान, 3 दिसंबर को होगी मतगणना।

Leave a Reply