सतीश पूनियां: राज्य सरकार ने राज्य की सीमाएं सील की कोरोना के कारण, इसका कारण कोरोना नहीं बल्कि पॉलिटिकल कोरोना था, कांग्रेस में विग्रह का कारण है उपमुख्यमंत्री पायलट, कांग्रेस के जिम्मेदार कह रहे है हमारे पास खरीद फरोख्त के पास फोन नहीं आये, इस तरह की बयानबाजी से राजस्थान का नाम खराब किया जा रहा है, इसके दोषी खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं, मेरी खुली चुनौती- या तो वो खरीद फरोख्त के आरोप साबित करें अन्यथा कानूनी रास्ते हमारे लिए भी खुले

Satish Poonia Made Allegations
Satish Poonia Made Allegations
Google search engine