सतीश पूनियां: जिस कांग्रेस ने इंदिरा गांधी की सरकार में आपातकाल लगाया, वो लोकतंत्र की दुहाई देते है, वो पूछते है दूसरा उम्मीदवार खड़ा किया, क्या ये अपवाद है क्या, हमारी अपनी गणित है, हमने दूसरा उमीदवार उतरा तो आपके पेट में क्यों दर्द है, कांग्रेस अपने लोगों का खो चुकी है भरोसा, एमपी में ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी घुटन के कारण बीजेपी में आये है, राजस्थान में भी दो दर्जन विधायक अशोक गहलोत जी से घुटन के कारण कोने में बैठे है

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां
Google search engine