कल से शुरू हुए गहलोत सरकार के महंगाई राहत कैंप को लेकर बड़ी खबर, भाजपा विधायक मदन दिलवर ने कुछ देर के लिए बंद करवाया महंगाई राहत कैंप, रामगंजमंडी और उंडवा गांव में विधायक मदन दिलावर ने समर्थकों के साथ जाकर राहत कैंप में किया हंगामा और कार्य को करवा दिया बंद, विधायक ने खुद लैपटॉप का वायर निकालकर करवाया कैंप में काम बंद, साथ ही दिलावर ने आम जनता को भी संबोधित करते हुए कहा- इससे जनता को नहीं मिलेगी कोई राहत, केवल उनको बनाया जा रहा है मूर्ख, तो अब इस मामले में पुलिस ने विधायक मदन दिलावर पर राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का दर्ज किया मुकदमा, वही विधायक दिलावर अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठ गए धरने पर, इस मामले में नगर पालिका रामगंजमंडी के अधिशासी अधिकारी सत्यनारायण ने विधायक दिलावर के खिलाफ रामगंजमंडी थाने में दी है शिकायत, शिकायत मिलने के बाद विधायक दिलावर के खिलाफ राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का दर्ज किया मुकदमा