मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान, पायलट के साथ खींचतान के बीच सीएम गहलोत का बयान बना चर्चा का विषय, सीएम गहलोत ने कहा- मीडिया को लोगों के बीच नहीं करानी चाहिए लड़ाई, उन्हें निभाना चाहिए अपना कर्तव्य और यही है जनहित में, मैं यह नहीं कहता कि झूठे आंकड़े पेश करो या हमारी करो झूठी प्रशंसा, लेकिन मैं कहूंगा कि मीडिया चले सच्चाई के आधार पर, मीडिया केंद्र सरकार के है दबाव में, लेकिन उन्हें जनता का देखना चाहिए हित, माना जा रहा है कि मीडिया में जिस तरह से आए दिन पायलट और सीएम गहलोत के बीच विवाद की दिखाई जा रही हैं खबरें, उसी को लेकर सीएम गहलोत ने दिया ये बयान, आगे सीएम गहलोत ने सर्वे में एक बार फिर सरकार रिपीट की बात करते हुए कहा- इस बार फिर राजस्थान में बनने जा रही है कांग्रेस की सरकार, मैंने कराया है सर्वे, उस सर्वे में कांग्रेस की सरकार फिर से हो रही है रिपीट, हम में आपस में मत कराइये झगड़ा