राजस्थान में भाजपा के वरिष्ठ विधायक कैलाश मेघवाल अपने बयान पर कायम, कैलाश मेघवाल ने आज फिर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, पत्रकारों से बातचीत में कहा- केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर मैंने 27 अगस्त को लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप, मंत्री मेघवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए यह भी कहा था कि मैं प्रधानमंत्री से उनको मंत्रिमंडल से हटाने के लिए पत्र लिखूंगा, मैंने प्रधानमंत्री मोदी को भी पत्र लिख दिया है, मुझे इसके लिए पार्टी ने नोटिस भी दिया था, भ्रष्टाचार की शिकायतों के चलते अर्जुन राम मेघवाल का प्रमोशन रोका गया था, अर्जुन राम मेघवाल राजस्थान से लोकसभा के हैं सदस्य, केंद्रीय मंत्री मंडल में हैं शामिल, यह चुनाव के वक्त पैसे लेकर टिकट दिलाने के कु कृत्यों में भी रहे हैं सम्मिलित, अर्जुन राम मेघवाल ने चूरू में कलेक्टर रहते हुए कई घोटाले में करोड़ों रुपए की रिश्वत खाई, इस भ्रष्ट मंत्री को निकालना चाहिए मंत्रिमंडल में से