पॉलिटॉक्स ब्यूरो. राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार को शुरू हो गया. सत्र की शुरूआत में ही बीजेपी ने राज्यपाल के बजट अभिभाषण को लेकर जमकर हंगामा किया और सदन से वॉकआउट कर दिया. बीजेपी इस सत्र के दौरान सभी मुददों पर गहलोत सरकार को सदन में घेरने की पुरजोर तैयारी में दिखाई दी. इसी के तहत बीकानेर जिले के नोखा से बीजेपी विधायक बिहारी लाल बिश्नोई जिंदा टिड्डियों का एक सजा हुआ टोकरा लेकर विधानसभा पहुंचे वहीं अनूपगढ विधायक संतोष बावरी सदन में टिड्डियों के हमले का संदेश लिखा बैनर पहनकर विधानसभा पहुंची.
नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई ने सदन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि टिड्डियों से क्षेत्र में अब तक अरबों रूपये का नुकसान हो चुका है और गहलोत सरकार इस पूरे मामले में मुआवजे के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है. किसानों के इस प्रमुख मुददे पर सरकार को विधानसभा में चर्चा करनी चाहिए और केंद्र सरकार से हर संभव मदद लेनी चाहिए. वहीं बात करें अनूपगढ विधायक संतोष बावरी की तो जो बैनर पहनकर वो विधानसभा पहुंची, उस बैनर पर लिखा था बीकानेर संभाग में टिड्डी प्रभावित इलाकों को आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित कर शीघ्र मुआवजा दिलाया जाए.
बता दें कि, प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में टिड्डियों के दल ने एक के बाद एक हमले करके कहर बरपा रखा है. प्रदेश के 12 जिलों में पिछले करीब 9 माह में 7 लाख हेक्टेयर से अधिक भू भाग पर फसलों के साथ साथ पेडों तक को टिड्डियों चट कर चुकी है. टिड्डि प्रभावित क्षेत्रों में किसान देशी तरीकों से थाली और डीजे बजाकर टिड्डियों को भगाने का प्रयास कर रहें है.