राजस्थान की राजनीति में फिर आएगा सियासी भूचाल! हाल ही में सीएम अशोक गहलोत ने दिया था बयान- ‘राजस्थान में सरकार गिराने की हो रही हैं कोशिशें,’ वहीं बीजेपी नेता सतीश पूनियां, गुलाब चंद कटारिया और राजेन्द्र राठौड़ पहुंचे दिल्ली, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात, पिछली बार जब राजेन्द्र राठौड़ और सतीश पूनियां गुपचुप तरीके से गए थे दिल्ली, तब पायलट गुट के विद्रोह के कारण गहलोत सरकार आ गई थी संकट में, इसके बाद से गुलाब चंद कटारिया लगातार करते रहे हैं दावा ‘गहलोत सरकार नहीं चलेगी पूरे पांच साल,’ इसी बीच गुरुवार को बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिया है नोटिस, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के साथ विधानसभा सचिव और सभी 6 विधायकों को भेजा है नोटिस, इसके तुरंत बाद ही पूनियां राठौड़ और कटारिया के दिल्ली जाने की खबर आई सामने, ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कुछ चौंकाने वाला सियासी घटनाक्रम हो सकता है राजस्थान में

Img 20210108 080214
Img 20210108 080214
Google search engine