दूसरों की फसल काटकर अपने खेत पर ले जाओगे तो परिणाम ऐसे ही मिलेंगे- राठौड़ का चांदना पर पलटवार: गहलोत सरकार में मंत्री अशोक चांदना के ट्वीट पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का पलटवार, राठौड़ ने लिखा- दूसरों पर तोहमत लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखो, आखिर हुजूर यह हालत क्यों बनी? दूसरों की पकी हुई फसल को काटकर अगर अपने खेत पर ले जाओगे, तो परिणाम ऐसे ही निकलेंगे, अभी तो आगे-आगे देखो होता है क्या? इससे पहले कर्नल बैंसला के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में हुई सभा के नजारे को देखकर चांदना ने ट्वीट कर राठौड़ सहित भाजपा पर साधा था निशाना, कहा- ‘आज एक अद्भुत नजारा देखने को मिला 72 शहीदों के मारने के आदेश देने वाले (तत्कालीन मंत्रिमंडल सदस्य) राजेन्द्र राठौड़ साहब के मंच पर आने पर बजी तालियां और जिनके परिवार के लोग आंदोलन में जेल गए उन पर फेंके गए जूते,’ अन्य ट्वीट में चांदना ने लिखा- जिस मंच पर जूते फेंके गए उस पर शहीदों के परिवारजन बैठे थे कम से कम उनका तो ख्याल कर लेते, कर्नल साहब की अंतिम स्मृति को ऐसे कलंकित करने वाले लोग कितना दूर तक जाएंगे यह तो वक्त बताएगा’
RELATED ARTICLES