राजस्थान में चुनावी समय में कांग्रेस नेता अशोक गहलोत व सचिन पायलट के बयानों में दिख रही है एकजुटता, बीते दिनों प्रियंका गांधी के सिकराय दौरे से पहले दोनों ही नेताओं ने की आपसी प्यार और मोहब्बत की बात, दोनों नेताओं के चुनाव से पहले एकजुटता के सवाल पर बोली राजसमंद सांसद व जयपुर की विद्याधर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी, कहा- सब जानते हैं उनकी है लड़ाई, वह लड़ाई नहीं होने वाली है खत्म, यह तो अभी चुनाव है इसलिए बैठे हैं चुपचाप, ऊपर से इनकी पड़ी होगी डांट, देखिएगा चुनाव के बाद फिर से लड़ाई हो जाएगी शुरू