मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रही भाजपा, पूनियां-राठौड़-कटारिया बन रहे हैं बयानवीर- महेश जोशी: राजस्थान में कांग्रेस की कलह पर भाजपा लगातार हमलावर, मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया पर किया पलटवार, मंत्रिमंडल फेरबदल के बाद प्रदेश सरकार गिरने की भविष्यवाणी पर जोशी का बयान- मुंगेरी लाल की तरह हसीन सपने देख रहे नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, राजस्थान की जनता ने राजस्थान की सरकार को पूरे पांच साल के लिए है चुना, ऐसे में कटारिया जी के बयान से झलक रहा हास्य, कटारिया जी पहले भी विवादित बयानों के कारण रहे हैं चर्चा में, महाराणा प्रताप पर दिये विवादित बयान पर तो उन्हें मांगनी पड़ी थी सार्वजनिक माफ़ी, उनके बयानों को खुद उनकी पार्टी के लोग नहीं लेते गंभीरता से,ना ही उनकी पार्टी के लोग उनके बयानों से रखते सरोकार, भाजपा में पूनिया, राठौड़ और कटारिया तीनों ही हो चले बयानवीर, ये सभी नेता पहले भी कई बार दे चुके ऐसे बयान, लोकतंत्र में चुनी हुई सरकार के गिरने की बात करना मुंगेरी लाल का हसीन सपना’, मंत्रिमंडल विस्तार में देरी पर कटारिया ने कल दिया था बयान, बोले थे- ‘जिस दिन होगा मंत्रिमंडल विस्तार गिर जाएगी गहलोत सरकार’
RELATED ARTICLES