कांग्रेस नहीं उठाएगी सिद्धू के नखरे! विकल्प पर हो रहा विचार, तिवारी ने ‘गुरु’ को लिया निशाने पर

इस्तीफा देकर बुरे फंसे सिद्धू!, आलाकमान नाराज विकल्प पर हो रहा विचार, अपनों के निशाने पर भी आए गुरु, मनीष तिवारी ने कहा- कैप्टन की आशंका साबित हुई सही, तिवारी ने फौजी कैप्टन की शान में पढ़े कसीदे, भाजपा का तंज- कांग्रेस पंजाब में खेल रही है म्युजिकल चेयर

कांग्रेस नहीं उठाएगी सिद्धू के नखरे!
कांग्रेस नहीं उठाएगी सिद्धू के नखरे!

Politalks.News/Punjab. पंजाब में सियासी घमासान के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से इस्तीफा देना इस बार नवजोत सिंह सिद्धू को महंगा पड़ सकता है. सूत्रों की मानें, तो पार्टी आलाकमान सिद्धू के रवैये से बेहद नाराज है और माना जा रहा है कि पार्टी सिद्धू को नहीं मनाएगी. इतना ही नहीं पार्टी ने पंजाब में नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए मंथन भी शुरू हो गया है. इस दौड़ में रवनीत सिंह बिट्टू का नाम सबसे आगे चल रहा है. साथ ही सिद्धू इस्तीफा देने के बाद अब अपनों के ही निशाने पर आ गए हैं. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने सिद्धू पर बड़ा हमला बोला है. तिवारी ने कहा है कि, ‘पंजाब में कलह से सबसे ज्यादा खुशी पाकिस्तान को होगी’. तिवारी ने यह भी कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की बात सच साबित हो रही है. तिवारी ने कैप्टन की शान में कसीदे भी पढ़े हैं. वहीं भाजपा इस मौके पर चूकने वाली कहा है. नकवी ने कहा है कि, ‘पंजाब में कांग्रेस आलाकमान म्युजिकल चेयर खेल रहा है’.

नवजोत सिंह सिद्धू के नखरे नहीं सहेगी कांग्रेस
वहीं कांग्रेस के उच्चपदस्थ सूत्रों का दावा है कि सिद्धू के इस्तीफे से कांग्रेस नेतृत्व नाराज हैं, सिद्धू को लेकर पार्टी कड़ा रुख अपना सकती है, इस्तीफे के बाद से पार्टी नेतृत्व ने सिद्धू से अब तक बात नहीं की है. हालांकि अब तक सिद्धू का इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है. चंडीगढ़ से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है, सूत्रों की माने पर्यवेक्षक रहे हरीश चौधरी को पंजाब रवाना किया गया है. माना जा रहा है कि पार्टी सिद्धू को नहीं मनाएगी. इतना ही नहीं पार्टी ने पंजाब में नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए मंथन भी शुरू हो गया है. इस दौड़ में रवनीत सिंह बिट्टू का नाम सबसे आगे चल रहा है.

यह भी पढ़ें- निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, 26 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई

पंजाब में अस्थिरता से पाकिस्तान में खुशी- तिवारी
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने सिद्धू को निशाने पर लेते हुए कहा कि, ‘पंजाब में जो घटनाक्रम पिछले कुछ दिनों में घटा, वो दुर्भाग्यपूर्ण था. अगर पंजाब की अस्थिरता पर किसी को खुशी है तो वो पाकिस्तान को है. उनको लगता है कि पंजाब में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ती है तो उनको फिर अपने काले मंसूबों को अंजाम देने का एक और मौका मिलेगा’. इसके साथ-साथ तिवारी ने पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह की तारीफ भी की. तिवारी ने कहा कि, ‘अमरिंदर पंजाब की राजनीति को अच्छे से समझते हैं. वह बोले, ‘फौजी कैप्टन में राष्ट्रवाद कूट-कूट के भरा है’

राजनीतिक उथल-पुथल में बंटी पार्टी
पंजाब में राजनीतिक उथल पुथल के बीच कांग्रेस पार्टी पूरी तरह बंटी नजर आ रही है. कांग्रेस नेता जमकर एक दूसरे खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के खिलाफ बयान देते हुए कैप्टन को घेरा है. दीक्षित ने कहा, ‘मुझे लगता है उनको नाराज नहीं होना चाहिए, उनको पद विधायकों की नाराजगी की वजह से छोड़ना पड़ा है. आप बार बार बयान दे रहे थे, जैसे ही आपका पद गया आप उन पर सवाल कर रहे है, ये सही नहीं है. मुझे नहीं लगता अमरिंदर सिंह के बयान पर ध्यान नहीं देना चाहिए. मुझे नहीं लगता उनको इस तरह के बयान देने चाहिए.’

यह भी पढ़ें- धरियावद-वल्लभनगर में सीट और लाज बचाना चुनौती, परिवारवाद के बीच टिकट वितरण खांडे की धार

ग्रैंडरोल पार्टी बनी झटकों का झाड़ और झमेलों का पहाड़-नकवी
उधर केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने पंजाब में कांग्रेस के संकट को लेकर पार्टी नेतृत्व पर निशाना साधा है. नकवी ने कहा है कि, ‘कांग्रेस नेतृत्व म्युज़िकल चेयर खेल रहा है. नकवी ने कहा कि, ‘यह ग्रैंडरोल पार्टी झटकों का झाड़ और झमेलों का पहाड़ बन गयी है. यह पार्टी झटकों के झाड़ और झमेलों के पहाड़ के बीच झूल रही है. दिक्कत यह है कि यह लोग नो बॉल और हिट विकेट का रिकॉर्ड बनाने में लगे हुए हैं. हम तो यही कहेंगे कि सब कुछ जल्दी ठीक हो जाए.”

Leave a Reply