राजस्थान: ‘सरकार का भविष्य केवल जनता की मेहरबानियों पर टिका’ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां का गहलोत सरकार पर बड़ा हमला, बोले पूनियां- कांग्रेस पार्टी अब हो चुकी है नेतृत्व विहीन, दिशाहीन और मुद्दाहीन, प्रदेश दुष्कर्मों की बन चुका राजधानी लेकिन सरकार अभी भी होटलों में बैठी, इतनी पुरानी पार्टी और 35 साल पुराने राजनीतिज्ञ से इस तरह के बयानों की नहीं की जा सकती अपेक्षा, सरकार बचाने के लिए बीजेपी पर बेबुनियाद बयान गढ़े, अपने अंदर देखा ही नहीं

Satish Poonia 33
Satish Poonia 33
Google search engine