12 घण्टे के अंतराल में बीजेपी और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के नेताओं की चाकू मारकर हत्या: केरल में शनिवार और रविवार के बीच 12 घण्टे के अंतराल में 2 बड़े राजनीतिक दलों के नेताओ की हुई हत्या, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दो नेताओं की कथित तौर पर कर दी गई हत्या, त्रिवेंदुपुरम के अलाप्पुझा में हुईं हैं दोनों हत्याएं, आज सुबह भाजपा ओबीसी मोर्चा के नेता रंजीत श्रीनिवासन निकले थे सैर के लिए, तभी 8 हमलावरों ने उन पर चाकू से कर दिया हमला किया और अस्पताल ले जाते समय उनकी हो गई मौत, वहीं शनिवार रात SDPI के राज्य सचिव 38 वर्षीय शान केएस की अज्ञात गिरोह ने चाकू मारकर कर दी थी हत्या, पुलिस के मुताबिक बीजेपी नेता की हत्या के मामले में 11 लोगों को किया गया है गिरफ्तार, इनमें से कुछ के सीधे तौर पर मामले में शामिल होने की जताई जा रही है आशंका, एक के बाद एक राजनीतिक हत्याओं के बाद जिले में है तनाव, जिसे देखते हुए जिले में दो दिनों के लिए लगा दी गई निषेधाज्ञा धारा 144