गुरु ने कर दिए राणाओं और राजाओं के दरवाजे बंद, किसी ने सोचा था क्या कभी कैप्टन हट जाएंगे- सिद्धू: विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब कांग्रेस में उजागर हुई आपसी खींचतान के बीच सियासी बयानबाजी अपने चरम पर, कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह और सुल्तानपुर लोधी सीट से विधायक नवतेज चीमा में जारी घमासान बीच पीसीसी चीफ नवजोत सिंह सिद्धू ने पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और राणा गुरजीत सिंह पर साधा निशाना, कैप्टन और सिद्धू के बीच की अनबन छिपी नहीं है किसी से, इसी बीच अब सिद्धू ने एक रैली के दौरान अपने समर्थकों के सामने राणा गुरजीत सिंह का भी उड़ाया जमकर मखौल, कैप्टन अमरिंदर सिंह और गुरजीत राणा पर निशाना साधते हुए सिद्धू ने कहा, ‘मुझे घर बैठा दिया गया, किसने किया था ये? कैप्टन ने, लेकिन क्या कभी किसी ने सोचा था कि कैप्टन को भी हटा दिया जाएगा? कैप्टन मेरे लिए दरवाजे बंद करना चाहते थे, मुझे देखो…मैं गुरु नानक की धरती पर खड़ा हूं और गुरु ने राजा और राणा का दौर कर दिया खत्म’

navjot singh sidhu 1
navjot singh sidhu 1

Leave a Reply