Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) के तीन वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने जहां सुबह जवाहर कला केंद्र में आयोजित राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के कामकाज की प्रदर्शनी का अवलोकन किया तो वहीं दोपहर में मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम को सम्बोधित किया. जेकेके में आयोजित कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए सीएम गहलोत ने कहा है कि कांग्रेस सरकार (Congress Government) ने तीन वर्ष में जिस तरीक़े से काम किया है और आगामी दो वर्ष की जिस तरह की हमारी योजनाएं हैं, उसे देखते हुए इस बार जनता का मूड कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाने का है. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि, ‘हम तो सेवा ही कर्म-सेवा ही धर्म’ (Service is Work-Service is Religion) और आपका विश्वास-हमारा प्रयास (Your Faith-Our Effort) की भावना के साथ काम करते हैं.
वहीं सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर सीएसआर में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि तीन सालों के कामों को इस वक्त गिनाना संभव नहीं है. कोरोना काल में तमाम लोगों ने सराहनीय काम किया, जिसकी देश-दुनिया में प्रबंधन की प्रशंसा हुई. दवा और ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी, मुंबई से हेलीकॉप्टर से दवाई मंगवाई. आजादी के समय राजस्थान क्या था और आज क्या है, तीन साल में कितने फैसले हुए. तमाम तरीके से देखेंगे तो राजस्थान में काफी बदलाव आ गया है. किसानों के लिए बिजली का पैसा नहीं बढ़ाया है, एक हजार का अनुदान दिया है. जिससे कई के जीरो बिल आने लगे हैं. कई फैसले ऐसे हुए हैं, जिनको याद रखा जाएगा.
यह भी पढ़े: संवेदना जताने भरतपुर पहुंचीं मैडम राजे का जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत, कहा- ‘यही प्यार मेरी दौलत’
इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर योजनाओं को बंद करने को लेकर पूर्ववर्ती बीजेपी की राजे सरकार को निशाने पर लिया. सीएम गहलोत ने कहा कि हमने कभी भी वसुंधरा राजे सरकार की योजनाओं को बंद नहीं किया लेकिन उन्होंने हमारी सरकार की कोई भी योजना चालू नहीं रखी. जब भी बीजेपी की सरकार आई. सबसे पहले हमारी सरकार की योजना को बंद किया. बीजेपी की सोच सही नहीं है. हम तो ‘सेवा ही धर्म सेवा ही धर्म’ आपका विश्वास हमारा प्रयास भावना के साथ काम करते हैं.
सीएम गहलोत ने आगे प्रदेश भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ केवल आलोचना कर रहे हैं लेकिन तथ्यों के साथ करें. आलोचना बिना तर्क के नहीं करना चाहिए, पता नहीं कहां से तथ्य ला रहे हैं. आठ में से 6 उपचुनाव जीते हैं. कोरोना का मुकाबला राज्यों ने किया है. राज्यों की मदद करनी चाहिए लेकिन कमजोर कर दिया. पेट्रोल-डीजल का टैक्स कम करते ही हमारा भी कम हो गया. जल जीवन मिशन में हमारी 50 फीसदी भागीदारी है. हर घर को नाल से पानी मिलेगा. मैं उम्मीद करता हूं ईपीआरसी को केंद्र पूरी करे, जो उन्होंने घोषणा की थी. बिजली में आत्मनिर्भर की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. सोलर भी आ गया है. शिक्षा में आगे बढे हैं. इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले हैं. कॉलेज खुल रहे हैं. यूपीए के फैसलों की कमी नहीं है, नरेगा क्रांतिकारी योजना है.
यह भी पढ़े: मेरा नहीं है किसी से कोई विवाद, 30 सालों में जो नहीं हुआ वो होगा 2023 में- सचिन पायलट का बड़ा दावा
आगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पीएम को पत्र लिखते रहते हैं, 13 जिलों की योजना को राष्ट्रीय योजना का दर्जा क्यों नहीं दे रहे हैं, सोच से बाहर है. रिफाइनरी का फिर से पत्थर लगवा दिया. पांच साल काम बंद रहा. 35 हजार करोड़ की योजना अब 70 हजार करोड़ की हो गई है. कोई बोल नहीं रहा है. हमने उनकी कोई योजना बंद नहीं की. उन्होंने हमारी योजना शुरू नही की. दो विश्वविद्यालय बंद कर दिए थे, किसी मीडिया वाले ने इसका विरोध नहीं किया. हमने शुरू की है. गलत काम की आलोचना होनी चाहिए, आलोचना नही करने से उनके हौसले ज्यादा बढ़ते है. हमारे कामों से राजस्थान में जो माहौल बना है, जिसके कारण सत्ता विरोधी लहर नहीं बनी है. यही माहौल रहा तो अगली बार भी कांग्रेस की ही सरकार बनेगी.
इससे पहले सुबह जवाहर कला केंद्र में पत्रकारों के सवालों के जवाब में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि प्रदेश ने 3 साल में जो उपलब्धियां हासिल की हैं, उसी रूप में हम आगे बढ़ेंगे और 2 साल बाकी बचे हैं हमारे पास में, उसमें हमारा संकल्प है कि जिस प्रकार 3 साल में काम हुआ है, चाहे कोरोना काल हो, या कोरोना के पहले की बात हो, कम समय हमें मिला है, तब भी शानदार तरीके से उपलब्धियां हासिल हुई हैं.
यह भी पढ़े: सुप्रीम फटकार के बाद राठौड़ीवार- कोविड में मारे गए लोगों के आश्रितों को मुआवजा देने की मंशा नहीं है…
सीएम गहलोत ने कहा कि मैं आपको कहना चाहूंगा कि इस बार जनता का मूड ये है कि एक बार और सरकार को मौका दो कांग्रेस को, पहले बार-बार बदलते हैं, हमारी तमाम योजनाएं रुक जाती हैं. इस बार पब्लिक का संकल्प भी है, पब्लिक की सोच भी है और हमारा दृढ़ निश्चय है कि इस बार जनता को इस प्रकार काम करके दिखाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा है 3 वर्ष आपका विश्वास-हमारा प्रयास, ये ही लगातार चलता रहेगा आगे भी. सेवा ही कर्म-सेवा ही धर्म, ये हमारी थीम है और ये आगे भी चलती रहेगी.