यूपी में BJP और BSP को फिर लगा बड़ा झटका, विधायक जय चौबे और विनय तिवारी हुए सपा में शामिल: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सियासी उठापटक हुई तेज, इसी कड़ी में आज समाजवादी पार्टी ने बीजेपी और बसपा को दिया बड़ा झटका, यूपी की खलीलाबाद विधानसभा सीट से भाजपा विधायक दिग्विजय नारायण चौबे उर्फ जय चौबे, और बहुजन समाज पार्टी से हाल ही में निष्कासित किए गए विधायक विनय शंकर तिवारी सहित कई नेताओं ने थामा सपा का हाथ, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में सभी नेताओं ने ज्वाइन की समाजवादी पार्टी, गोरखपुर जिले की चिल्लूपार विधानसभा सीट से विधायक विनय शंकर तिवारी, उनके भाई संत कबीर नगर से पूर्व सांसद कुशल तिवारी और उनके करीबी रिश्तेदार एवं विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय के अलावा जय चौबे लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में ग्रहण की पार्टी की सदस्यता, विनय और कुशल तिवारी पूर्वांचल के कद्दावर नेता रहे हरिशंकर तिवारी के पुत्र तथा गणेश शंकर के हैं भांजे, हाल ही में कुछ समय पहले विधायक पांडेय और तिवारी बंधुओं को बसपा से के दिया गया था निष्कासित

2021 12image 16 22 407114280120 ll
2021 12image 16 22 407114280120 ll
Google search engine