महंगाई के बहाने युवराज की री-लॉन्चिंग के लिए जयपुर में आयोजित कांग्रेस की रैली फ्लॉप शो- बेनीवाल: रविवार को राजधानी जयपुर में आयोजित हुई कांग्रेस की रैली पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने किया कटाक्ष, कहा- ‘कांग्रेस द्वारा अपने युवराज को रीलॉन्चिंग करने के लिए महंगाई के विरोध का नाम पर आयोजित रैली थी एक फ्लॉप शो, देश की सबसे ज्यादा महंगी बिजली तथा सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल है राजस्थान में, मगर देश में बढ़ती महंगाई कम करवाने का ठेका ले चुके गहलोत यह क्यों भूल जाते हैं, कि राजस्थान में महंगाई कम करने के लिए उन्होंने नहीं उठाया कोई कदम, इस रैली में सरकारी मशीनरी का किया गया जमकर दुरुपयोग, गहलोत सरकार ने अफसरों पर बनाया दबाव, आंगनवाडी कार्यकर्ताओ तथा वीभिन्न जिलों से नरेगा मजदूरों को लाया गया इस रैली में, इसके साथ ही रैली में लगाई गई कुर्सियां है इस रैली में विफलता का बड़ा प्रमाण,’ सांसद बेनीवाल ने आगे कहा- ओमिक्रोन का संकट आ रहा है उसके बावजूद कांग्रेस ने निज स्वार्थ के लिए आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने के लिए उठाया ऐसा चिंताजनक कदम

img 20211212 211253
img 20211212 211253
Google search engine